राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 27 नए मरीज, 1692 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

0
18

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज रिकॉर्ड  27  नए मरीज, 1692 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
  
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 27 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें आज देहरादून में 06, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 00, चमोली में 00, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 01, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 00, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 01, ऊधमसिंहनगर 03 और उत्तरकाशी में 00  लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

आज उत्तराखंड में 00 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 

जबकि 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
 
रिकवरी रेट 96.35% प्रतिशत, संक्रमण दर 4.01 प्रतिशत ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा  97019  .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here