राज्य में कोरोना के आज 4807 मरीज, 1953 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज 4807 मरीज, 1953 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज , देहरादून में 1876 , हरिद्वार में 786, पौड़ी में 217 उतरकाशी में 75 टिहरी में 185 बागेश्वर, में 08, नैनीताल, में 818 अलमोड़ा, में 99 , पिथौरागढ़ में 18, उधमसिंह नगर, में 602, रुद्रप्रयाग,में 52 चंपावत, में 10 चमोली,में 61, लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 34 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जबकि 894 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 78 % प्रतिशत, संक्रमण दर 3.91 % , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 134012 .