राज्य में आज कोरोना के 5058 नए मरीज, 67 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 2213, जबकि 1601 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
आज उत्तराखंड में 67 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
राज्य में कोरोना के आज 5058 मरीज, 2213 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज , अल्मोड़ा में 135, बागेश्वर में 29, चमोली में 97, चंपावत में 104, देहरादून में 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, पौड़ी गढ़वाल में 323, पिथौरागढ़ में 88 , रुद्रप्रयाग में 64, टिहरी गढ़वाल में 87, उधम सिंह नगर में 283 तथा उत्तरकाशी में 45 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि 1601 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 71.57 % प्रतिशत, संक्रमण दर 4.31 % , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 156859 ,