राज्य में आज कोरोना के 5606 नए मरीज, 71 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 2802, जबकि 2935 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज 5606 मरीज, 2802 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज , देहरादून में 2580 , हरिद्वार में 628 नैनीताल में 436 पौड़ी गढ़वाल में 234 पिथौरागढ़ में 94 रुद्रप्रयाग में 186 टिहरी गढ़वाल में 248 उधम सिंह नगर में 567 उत्तरकाशी में 126 चंपावत में 173 चमोली में 223 बागेश्वर में 34 और अल्मोड़ा में 77 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 71 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जबकि 2935 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 68.44% प्रतिशत, संक्रमण दर 4.99 % , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 191620.