राज्य में आज कोरोना के 7127 नए मरीज, 122 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 4245, जबकि 5748 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज 7127 मरीज, 4245 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा l
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज , देहरादून 2094, हरिद्वार 1354, नैनीताल 587, पौड़ी 361, टिहरी 508, उधमसिंहनगर 691 मामले आये , चमोली 297 , अल्मोड़ा 210 , चंपावत 177 , बागेश्वर 71 , पिथौरागढ़ 156, उत्तरकाशी 317 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 122 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जबकि 5748 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 67.77% प्रतिशत, संक्रमण दर 6.51 % , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 271810.