राज्य में आज कोरोना के 2991 नए मरीज, 53 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 6113, जबकि 4854 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

0
58

राज्य  में  आज  कोरोना के 2991  नए मरीज, 53 मौतों के साथ  कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 6113, जबकि 4854  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज   2991  मरीज, 6113 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा l
  
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज ,  अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175 ,चंपावत में 28, देहरादून में 414 , हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194 ,पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98 ,टिहरी में 196, उधम सिंह नगर में 815 तथा उत्तरकाशी में 79  ,  लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।



आज उत्तराखंड में 53 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 

जबकि 4854  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
 
रिकवरी रेट 82.84 % प्रतिशत, संक्रमण दर 6.95 %  ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 321337.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here