कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बोले, भाजपा अध्यक्ष का किरदार दशरथ का, लेकिन सोच रावण की, दर्ज हो मुकदमा, पुलिस महानिदेशक से की शिकायत
देहरादून।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयानों की तीखी भर्त्सना की। कहा कि भाजपा अध्यक्ष रामलीला में किरदार भले ही दशरथ का किरदार निभाते हो, लेकिन उनकी सोच रावण जैसी है। तभी उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर ऐसा बयान देकर पूरी मातृ शक्ति का अपमान किया है। इससे उनके चाल, चरित्र और असल चेहरा उजागर हो गया है। ऐसे में उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक को भी ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा का असल चाल चरित्र सामने आ गया है। कहा कि कार्रवाई न हुई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी। प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, गरिमा दसौनी, आरपी रतूड़ी, राजेंद्र शाह, अजय सिंह, महेश जोशी मौजूद रहे।