उत्तराखंड सहकारी बैंक की जांच भी ठंडे बस्ते में, डिनर सेट से लेकर बड़े ऋणों तक में गड़बड़ी
देहरादून।
राज्य सहकारी बैंक के घपले घोटालों की जांच भी डंप कर दी गई है। डिनर सेट से लेकर लोन फर्जीवाड़े की जांच हो चुकी है। शासन स्तर से भी कार्रवाई की संस्तुति हो चुकी है। इसके बाद भी कार्रवाई की बजाय बोर्ड ने उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कुकरेती के नेतृत्व में एक नई जांच कमेटी बना दी है। ये जांच भी डंप पड़ी है। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द जांच पूरी कर दी जाएगी।