उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच ने प्रमोशन को बनाया दबाव, यूपी कैडर वालों को वापस भेजने की मांग, ऑनलाइन बैठक में जुटे कर्मचारी नेता
देहरादून।
उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच ने खाली पदों पर जल्द प्रमोशन के साथ ही यूपी कैडर वाले कर्मचारियों को वापस उनके मूल राज्य में वापस भेजे जाने की मांग की। मंच की ऑनलाइन बैठक में तय हुआ कि शासन में लंबे समय से डंप पड़ी फाइलों के निस्तारण को अभियान चलाया जाएगा।
ऑनलाइन बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि ऑडिट समेत सभी अन्य विभागों में अनावश्यक रोके गए प्रमोशन पर जल्द कार्रवाई को दबाव बनाया जाएगा। यूपी वाले कर्मचारियों को जल्द कार्यमुक्त किया जाए। बेसिक शिक्षा से एलटी में समायोजित, पदोन्नत शिक्षकों को जल्द चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाए। दिसंबर महीने में शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को समायोजित पदोन्नत शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव पर जल्द शासनादेश जारी किया जाए।
ऐसा न होने पर शीतकालीन अवकाश में एलटी समायोजित, पदोन्नत संघर्ष मंच उत्तराखंड से जुड़े शिक्षकों के स्तर से प्रदेश स्तीरय आंदोलन अलग से चलाया जाएगा। कहा कि जल्द पुरानी पेंशन बहाल हो। कहा कि तबादला एक्ट की विसंगति और वेतन विसंगति दूर की जाए। ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, प्रदेश महासचिव दिगंबर फुलेरियाल, पंकज कांडपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक, गढ़वाल मंडल संयोजक सीताराम पोखरियाल, हरीश बिष्ट, रमेश वर्मा, हरिमोहन सिंह, गिरीश असवाल, सुरेन्द्र सिंह, मदन मोहन गोस्वामी, मोहन सिंह नेगी, सीमा चौहान, एसपी गोदियाल, रेनू पांडे, इंदिरा पांडे, हरीश वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, लाल सिंह, नीलम, भूपाल अधिकारी, धीरेन्द्र कंडवाल, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र मिश्रा, हरिमोहन, गीता मेहरा, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।