जल संस्थान के पेंशनर्स नाराज, प्रबंधन पर भुगतान को बनाया दबाव, उत्तराखंड जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी का मुख्यालय पर प्रदर्शन 

0
205

देहरादून।

जल संस्थान के पेंशनर्स ने प्रबंधन के रुख पर सख्त नाराजगी जताई। रुके हुए भुगतान को लेकर साफ किया कि यदि जल्द भुगतान न हुआ, तो आंदोलन तय है। पेंशनर्स ने मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया।
उत्तराखंड जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने जल भवन मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रबंधन को निशाने पर लेते हुए पेंशनर्स की उपेक्षा का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि जल्द पेंशनर्स से जुड़े सभी लंबित भुगतान नहीं होते, तो आंदोलन तय है।
सोसाइटी से जुड़े पेंशनर्स सोमवार को बड़ी संख्या में नेहरू कालोनी जल भवन में जुटे। पेंशनर्स ने मुख्यालय पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रबंधन बेहद कमजोर स्थिति में आ गया है। इसके कारण विभाग लगातार कमजोर होता जा रहा है। अब उसके अस्तित्व पर ही खतरा बढ़ता जा रहा है।
कहा कि एक ओर पेंशनर्स के लंबित भुगतान को लेकर पैसा नहीं है। दूसरी ओर ठेकेदारों के भुगतान के साथ लगातार फिजूलखर्ची जारी है। शासन लगातार जल संस्थान को कमजोर कर रहा है, लेकिन प्रबंधन स्तर से कोई आवाज नहीं उठाई जा रही है। योजनाएं जल निगम, स्वजल, स्मार्ट सिटी को दी जा रही है। ऐसे में जल संस्थान के पास आने वाले समय में काम ही नहीं बचेगा।
महामंत्री मदनलाल जोशी ने कहा कि अभी तक ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हुआ है। सातवें वेतनमान का एरियर भुगतान नहीं किया गया है। गोल्डन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में प्रबंधन को सिर्फ एक महीने का समय दिया जा रहा है। इसके बाद सीधे आंदोलन होगा। सोसाइटी ने आम लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये और शहरों में सिर्फ 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देने की योजना पर सवाल उठाए। कहा कि करोड़ों का घर बनाने वाले को भी एक रुपये में कनेक्शन दिया जा रहा है। ये किसी भी तरह सही नहीं है। यदि सरकार को एक रुपये में ही कनेक्शन देना है, तो इसकी एवज में जल संस्थान को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाए। कहा कि यदि भरपाई नहीं की गई और जल संस्थान की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाई, वेतन पेंशन भुगतान में दिक्कत हुई, तो सीधे आंदोलन होगा। विरोध जताने वालों में अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री मदनलाल जोशी, चंद्रपाल वर्मा, सुंदर सिंह चौहान, तोताराम जोशी, बालचंद्र, राकेश चावला, जगदीश तिवाड़ी, विजेंद्र तिवाड़ी, गोविंद नारायण वर्मा, गुलाब सिंह थापली, जीतमणि सेमवाल, बलीराज यादव, मदनमोहन पाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here