पेयजल निगम कर्मचारियों के वेतन का इंतजाम, शासन ने 27.98 करोड़ के बजट का किया भुगतान, चार महीने से वेतन और तीन महीने से नहीं मिली है पेंशन 

0
35

पेयजल निगम कर्मचारियों के वेतन का इंतजाम, शासन ने 27.98 करोड़ के बजट का किया भुगतान, चार महीने से वेतन और तीन महीने से नहीं मिली है पेंशन

देहरादून।

शासन ने जल निगम के लिए दो महीने के वेतन, पेंशन भुगतान की व्यवस्था कर दी है। 27.98 करोड़ के बजट का भुगतान किया गया है। इससे चार महीने से वेतन भुगतान का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को कुछ राहत मिली है।
पेयजल निगम के एमडी एसके पंत ने बताया कि शासन ने भुगतान कर दिया है। इससे दो महीने का वेतन, पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। अभी तक चार महीने से वेतन और तीन महीने से पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया था। इस भुगताश्न के बाद भी दो महीने का वेतन और एक महीने का पेंशन का भुगतान शेष रहेगा।
शासन स्तर से वेतन, पेंशन को बजट का भुगतान होने पर राज्य निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और महासचिव बीएस रावत ने शासन का आभार जताया। सीएम का आभार जताते हुए कहा कि सरकार लगातार निगमों को मजबूत करने में लगी है। कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे की राज्य के सभी निगमों को तय समय पर वेतन, पेंशन का भुगतान होता रहे। परिवहन निगम, वन निगम समेत केएमवीएन, जीएमवीएन में अभी तक एवं अन्य सभी निगमों में भी हाउस रेंट मकान किराया भत्ता अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। जो राज्य कर्मचारियों को दे दिया गया है। मकान किराया भत्ता भी निगमों को दिलवाने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here