उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने दी दिवंगत एमडी वीसी पुरोहित को श्रद्धांजलि
देहरादून।
उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने दिवंगत एमडी वीसी पुरोहित को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि एमडी वीसी पुरोहित के असामयिक निधन से जल निगम को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इसकी भरपाई बहुत मुश्किल है। उन्होंने बेहद कम समय में जल निगम को आगे बढ़ाने का काम किया। जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में राज्य की उपलब्धि में उनका भी बड़ा योगदान रहा। नमामि गंगे प्रोजेक्ट में भी बतौर मुख्य अभियंता उन्होंने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह, दिनेश भंडारी, पीके शुक्ला, जीसी जोशी, एमएस रावत, एसपीएस देवरा, मनमोहन नेगी, क्यूएम जैदी, ईश्वरपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।