पुलिस में 108 सब इंस्पेक्टर के तबादले, 46 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला पहाड़ से मैदान, 62 को मैदान से पहाड़ भेजा गया
देहरादून।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर गढ़वाल रेंज डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर (si) की तबादला लिस्ट जारी कर दी है, 46 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला पहाड़ से मैदान किया है, 62 को मैदान से पहाड़ भेजा गया है।
पुलिस तबादला नीति के अनुरूप ही सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किये गए है,
सब इंस्पेक्टर्स 1 मईं को इंस्पेक्टर तबादला लिस्ट के अनुरूप ही रिलीव होंगे।
पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि बिना सिफारिश बिना किसी दबाव के नियमानुसार तबादला होने जा रहे,
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि सभी नियमो व तबादला नीति के अनुरूप ही तबादले किये गए है,