उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की मांग, उपनल कर्मचारियों को भी मिले गोल्डन कार्ड का लाभ, राज्य कर्मियों की भांति मिले इलाज की सुविधा

0
297

उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की मांग, उपनल कर्मचारियों को भी मिले गोल्डन कार्ड का लाभ, राज्य कर्मियों की भांति मिले इलाज की सुविधा

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने उपनल कर्मचारियों को भी गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की मांग की। संगठन ने मुख्य सचिव और सचिव ऊर्जा को ज्ञापन भेज राज्य कर्मियों की भांति गोल्डन कार्ड के जरिए असीमित इलाज की सुविधा दिए जाने की मांग की।
संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि सरकार ने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा के लिए अटल आयुष्मान योजना के तहत असीमित खर्च पर कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों के वेतन से हर महीने कुछ अंशदान काटा जा रहा है। इसी तरह ये लाभ उपनल कर्मचारियों को दिया जाए। कर्मचारी पहले ही ईएसआई के दायरे में आते हैं, लेकिन कई स्थानों पर ईएसआई की सुविधा नहीं है। या फिर कर्मचारी इस दायरे में आ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उपनल कर्मचारियों से भी अंशदान लेकर इस सुविधा का लाभ कर्मचारियों को उपलब्ध कराए। अटल आयुष्मान योजना के तहत ये लाभ उपलब्ध कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here