विजय सती सीएम तीरथ के पीआरओ
देहरादून।
सीएम स्टाफ में निसंवर्गीय पद पर पहली नियुक्ति विजय सती की हुई है। उन्हें जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। सचिवालय प्रशासन की ओर से बुधवार को पीआरओ बनाने के विधिवत आदेश हुए। अभी तक ओएसडी, प्रोटोकॉल अफसर, सलाहकारों के पद पर किसी की भी नियुक्ति नहीं हुई है। सिर्फ पीआरओ विजय सती नियुक्त किए गए हैं।