पहाड़, मैदान के गांवों को मिलेगा भरपूर पानी, राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति ने दी पेयजल योजनाओं को मंजूरी, 26 पेयजल योजनाएं हुईं मंजूर, एक साल से लटकी हुई थी योजनाएं
देहरादून।
पहाड़ समेत मैदान के गांव को अब भरपूर पानी मिलेगा। इन गांवों तक पानी पहुंचाने को राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति ने पेयजल योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इससे पहाड़ समेत मैदान के गांवों का पेयजल संकट दूर होगा।
समिति ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी समेत कुमाऊं मंडल की भी कई योजनाओं को मंजूरी दी है। लंबे समय से इस बैठक का इंतजार किया जा रहा था। अब इस बैठक के होने के बाद तेजी से इन योजनाओं पर काम शुरू हो सकेगा। सभी योजनाएं संकटग्रस्त क्षेत्रों से जुड़ी हैं। कुल 26 योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं से अगले कुछ सालों में पेयजल की समस्या का पूरी तरह समाधान हो जाएगा। लाखों की संख्या में आबादी को लाभ पहुंचेगा। सैकड़ों तोकों तक पानी पहुंचेंगा। ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रही बस्तियों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी।
देहरादून जिले को सबसे बड़ी राहत
इन योजनाओं में सबसे अधिक आठ योजनाएं देहरादून जिले की है। ऐसे में देहरादून जिले की पेयजल सप्लाई सिस्टम सामान्य बनाने में इन योजनाओं से बड़ी राहत मिलेगी। यहां सहसपुर, केदारवाला, बड़ासी, श्यामपुर, नागल बुलंदावाला, सिमलास ग्रांट जैसे बड़े गांव हैं। जहां तेजी से नई आबादी का दबाव बढ़ता जा रहा है।
187.75 करोड़ की हैं योजनाएं
समिति ने कुल 187.75 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें सबसे बड़ी पेयजल योजना पौड़ी की बिडोली ग्राम समूह पेयजल योजना है। इसकी कुल लागत ही 53.24 करोड़ रुपये है। दूसरे नंबर पर कण्डारस्यूं ग्राम समूह योजना है। इसकी लागत 22.49 करोड़ रुपये है।
ये हैं प्रमुख योजनाओं के नाम
हरिद्वार की 2.34 करोड़ की हकीमपुर तुर्रा, जमालपुर कला(पुर्नगठन) पेयजल योजना(12.78 करोड़), सुल्तानपुर आदमपुर पम्पिंग योजना(9.97 करोड़), मड़ी चौरास जाखणी 37.16 करोड़, पौड़ी की बिडोली ग्राम समूह(53.24 करोड़), कण्डारस्यूं ग्राम समूह योजना(22.49 करोड़), देहरादून की 9.56 करोड़ की श्यामपुर, 5.98 करोड़ की सहसपुर, 2.29 करोड़ बड़ासी ग्रांट, 3.06 करोड़ सोड़ा तप्पड़, 3.71 करोड़ केदारवाला, 3.87 करोड़ खैरीखुर्द, 2.48 करोड़ नागल बुलंदावाला, 2.45 करोड़ सिमलास ग्रांट, 3.45 करोड़ लक्ष्मीपुर, 4.94 करोड़ खुशहालपुर, 10.95 करोड़ मारखम ग्रांट पेयजल योजना।
ये योजनाएं पेयजल सप्लाई सिस्टम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन योजनाओं के जरिए पेयजल सप्लाई सिस्टम मजबूत होगा। हम तेजी के साथ हर घर भरपूर जल लक्ष्य की तरफ बढ़ सकेंगे। इसमें मैदानी क्षेत्रों के कई गांव ऐसे हैं, जो पूरी तरह शहरी हो चुके हैं। यहां इस शहरी आबादी का भी दबाव इन योजनाओं के जरिए दूर होगा।
एससी पंत, मुख्य अभियंता गढ़वाल