निगमों में गोल्डन कार्ड का इंतजार, निगमों के कर्मचारी संगठनों ने बनाया दबाव, सरकार से की जल्द से जल्द लाभ देने की मांग
देहरादून।
निगमों में अभी गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल पाया है। इसे लेकर निगमों के कर्मचारी संगठनों की ओर से नाराजगी दिखाई जा रही है। कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन ने जल्द से जल्द लाभ देने की मांग की।
निगमों में जीएमवीएन, जल निगम, जल संस्थान, विकास प्राधिकरण, वन निगम समेत तमाम निगमों में अभी गोल्डन कार्ड की सुविधा शुरू नहीं हुई है। जल संस्थान से तो कर्मचारियों का ब्यौरा भी ले लिया गया है। जल संस्थान कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र कपिल ने कहा कि लगातार इंतजार कराया जा रहा है। कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं दी जा रही है।
जल निगम पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत व महामंत्री प्रवीन रावत ने कहा कि बोर्ड से प्रस्ताव पास हो चुका है। इसके बाद भी गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस कोरोना काल में सबसे अधिक इस सुविधा की जरूरत है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल ने गोल्डन कार्ड सुविधा जल्द शुरू किए जाने की मांग की।
राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सूर्य प्रकाश राणाकोटी ने कहा कि निगमों के साथ इस मसले पर भेदभाव हो रहा है। बेवजह देर की जा रही है। राज्य निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और महासचिव बीएस रावत ने कहा कि राज्य कर्मियों के समान गोल्डन कार्ड की सुविधा पूरी तरह निगम कर्मचारियों को भी दी जाए। ताकि कर्मचारी, पेंशनर्स को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सके।