कोविड वैक्सीनेशन कार्यों के बहिष्कार की चेतावनी
देहरादून।
मातृ शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रदेश अध्य्क्ष गुड्डी मटूडा ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ उपकेंद्रों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इनमें मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती एनएचएम के माध्य्म से की गई है। अब बताया जा रहा है कि इन्हीं लोगों को एएनएम के कार्यों की सुपर विजन की जिम्मेदारी भी दे दी गई है। एएनएम के सारे रिकार्ड और उपस्थिति समेत सभी कार्यों का सत्यापन भी यही लोग करेंगे। यदि ऐसा होता है, तो इसका विरोध होगा। कोविड वेक्सीनेसन से लेकर सभी कार्यों का बहिष्कार होगा। प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।