प्रमोशन को लेकर जल संस्थान कर्मचारियों ने उठाई आवाज, जल संस्थान कर्मचारी संघ ने पेयजल मंत्री को भेजा ज्ञापन, अभी तक जल संस्थान को राजकीय विभाग न बनाने पर जताई नाराजगी
देहरादून।
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने विभागीय प्रमोशनों में हो रही देरी के खिलाफ आवाज उठाते हुए प्रबंधन, सरकार को घेरा। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही जल संस्थान को अभी तक राजकीय विभाग न बनाए जाने पर भी नाराजगी जताई।
कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश बिंजौला ने पेयजल मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि सेवा के लिहाज जल संस्थान को राजकीय विभाग घोषित किया जाए। आईटीआई धारक पंप चालकों को लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग की भांति 1900 ग्रेड वेतन को उच्चीकृत कर 2400 ग्रेड वेतन अनुमन्य कराया जाए। समूह घ से ग के पदों में पदोन्नति जल्द की जाए। राज्य कर्मचारियों की तरह उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों को भी अटल आयुष्मान योजना का लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाए। सभी संवर्गों में प्रमोशन जल्द किए जाएं।
कहा कि वर्ष 2017 में उत्तराखंड जल संस्थान में स्वीकृत ढांचे के अनुसार पाईप लाइन अधीक्षक के पदों पर पदोन्नति की जाए। पीटीसी, संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जाए। इन तमाम मांगों पर लंबे समय से कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। इससे पहले की कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो, शासन, प्रबंधन जल्द सभी मांगों को पूरा करे।