हर घर तक नल पहुंचाने के साथ स्रोतों में बढ़ाया जाएगा पानी, नये पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गिनाई प्राथमिकता, स्रोतों के संरक्षण संवर्द्धन पर दिया जोर 

0
225

हर घर तक नल पहुंचाने के साथ स्रोतों में बढ़ाया जाएगा पानी, नये पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गिनाई प्राथमिकता, स्रोतों के संरक्षण संवर्द्धन पर दिया जोर

देहरादून।

नये पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए साफ किया कि हर घर तक नल पहुंचाने के साथ ही स्रोतों के संरक्षण और संवर्द्धन पर भी फोकस किया जाएगा। इसके लिए पेयजल के इंजीनियरों को पेयजल के नये स्रोतों को तलाशने के साथ ही पुराने स्रोतों के संरक्षण के निर्देश दिए जाएंगे। जहां स्रोतों से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा, वहां पंपिंग और लिफ्ट वाली योजनाओं पर काम किया जाएगा।
मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को नल से जोड़ने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ा भी जा रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करते हुए इंजीनियरों को इस ओर ध्यान देना होगा कि सभी घरों तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच सके। कई स्थानों पर इस तरह की दिक्कत पेश आ रही है कि हर घर को नल से जोड़ने से पानी कम हो गया है। कई स्थानों पर स्रोतों में पर्याप्त पानी ही नहीं है और घरों में नल लगा दिए गए हैं।
ऐसी स्थिति से भविष्य में दिक्कत न हो, इसके लिए नये स्रोतों को तलाश कर पानी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा। ताकि हर घर तक पर्याप्त पानी पहुंच सके। इसके लिए अफसरों को हर घर तक नल पहुंचाने के साथ ही नई योजनाओं पर भी फोकस करना होगा। समय पर योजनाएं तैयार करना होगा। ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके।

आज पेयजल अफसरों की बैठक
पेयजल मंत्री ने कहा कि वे बुधवार को पेयजल विभाग के अफसरों की बैठक लेंगे। इसमें विभाग की मौजूदा योजनाओं, प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। राज्य में किस तरह भविष्य में पेयजल सिस्टम मजबूत हो सके, इसके लिए सुझाव लिए जाएंगे। पूरा प्रयास होगा कि राज्य में पेयजल सप्लाई सिस्टम दुरुस्त हो। कर्मचारी, इंजीनियरों की दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। ताकि वे मन लगा कर काम कर सके। स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here