रिकॉर्ड समय में कोविड अस्पताल को पहुंचाया पानी, ऋषिकेश आईडीपीएल में डीआरडीओ के बनाए जा रहे अस्पताल में हुआ काम, जल निगम ने रिकॉर्ड पांच दिन में तैयार किया ट्यूबवेल और बिछाई पाइप लाइन
देहरादून।
ऋषिकेश आईडीपीएल में डीआरडीओ कोविड अस्पताल का निर्माण कर रहा है। इस अस्पताल के लिए पेयजल निगम ने रिकॉर्ड पांच दिन के भीतर दो ट्यूवबेल और पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा किया।
सामान्य तौर पर इस काम को पूरा होने में 20 से 25 दिन का समय लगता है। कोविड संकट को देखते हुए डीआरडीओ के बनाए जा रहे अस्पताल में रिकॉर्ड समय में पानी पहुंचाया गया। यहां जल निगम ने 250 एलपीएम के दो ट्यूवबेल तैयार किए। बोरिंग से लेकर प्लांट सेट करने के साथ एक किमी के करीब पेयजल लाइन को भी बिछाया गया।
ट्यूवबेल के पानी को डीआरडीओ की ओर से तैयार किए गए टैंक तक भी पहुंचाया दिया गया है। टैंक को भरने का काम शुरू हो गया है। एक ट्यूबवेल में यदि कोई खराबी आ जाए, तो तत्काल राहत के लिए दूसरा ट्यूवबेल भी मौजूद है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में महज पांच दिन का समय लगा। 13 मई से काम शुरू किया गया। 18 मई को काम समाप्त कर दिया गया। जबकि सामान्य तौर पर ऐसे कार्यों के लिए विभाग में एक एक महीने तक का समय खींच दिया जाता है। इस काम के लिए प्रबंधन से लेकर शासन ने इंजीनियरों की पीठ थपथपाई।
यूपीसीएल के बाद दूसरा काम
इससे पहले यूपीसीएल ने सेलाकुईं में एक ऑक्सीजन प्लांट तक बिजली लाइन को अंडर ग्राउंड किए जाने का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया। यहां भी महीनों के काम को रिकॉर्ड एक सप्ताह के भीतर पूरा किया गया था। लाइन अंडरग्राउंड होने से पॉवर सप्लाई में फॉल्ट आने बंद हो गए।
डीआरडीओ ऋषिकेश आईडीपीएल में कोविड अस्पताल तैयार कर रहा है। इस कोविड अस्पताल तक जल्द से जल्द पानी पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पांच दिन के भीतर पूरा कर दिया गया है। इन दोनों ट्यूवबेल से अस्पताल को भरपूर पानी उपलब्ध होगा।
एससी पंत, मुख्य अभियंता गढ़वाल जल निगम