देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने पार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
गृह जनपद में भीषण सड़क हादसे के दूसरे ही दिन अपने सरकारी आवास पर आयोजित की डिनर पार्टी
आगंतुकों ने देर रात तक समारोह में उठाया गीत संगीत और लजीज व्यंजनों का लुत्फ
दूसरी ओर, संवेदनशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए राज्य स्थापना दिवस समारोह को सादगी से मनाने के निर्देश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आवास पर मंगलवार की रात को हुई डिनर पार्टी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। अल्मोड़ा के पास बीते सोमवार को हुई भीषण बस दुर्घटना के दूसरे ही दिन माहरा के आवास पर आयोजित हुए इस जलसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समाज के विभिन्न वर्गों के निशाने पर हैं। आश्चर्य की बात है कि यह हृद्य विदारक हादसा माहरा के गृह जनपद अल्मोड़ा में हुआ फिर भी माहरा ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बजाए देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास पर डिनर पार्टी आयोजित करने को प्राथमिकता दी। करण माहरा के इस संवेदनहीन रवैये से खुद कांग्रेस के नेता सकते में हैं। जबकि दूसरी ओर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी के साथ आयोजित करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को भी सीएम धामी ने दिल्ली में उत्तराखण्ड सदन के नए भवन का उद्घाटन बेहद सादे समारोह में किया।