सरकार को क्यों नहीं मिल पा रही वैक्सीन, प्राइवेट अस्पताल चला रहे टीकाकरण अभियान, हर दिन दो से तीन हजार को लग रही वैक्सीन 

0
23

सरकार को क्यों नहीं मिल पा रही वैक्सीन, प्राइवेट अस्पताल चला रहे टीकाकरण अभियान, हर दिन दो से तीन हजार को लग रही वैक्सीन

देहरादून।

राज्य में 18 प्लस वालों के लिए सरकारी टीकाकरण अभियान ठप है। दूसरी ओर प्राइवेट में हर दिन दो हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग रही है। सवाल उठ रहा है कि आखिर जब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन जुटा रहे हैं, तो सरकार को क्यों वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।
केंद्र सरकार ने 25 प्रतिशत कोटा कंपनियों से सीधे प्राइवेट अस्पतालों की खरीद के लिए तय किया है। उसी कोटे के अनुसार राज्य में भी प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन खरीद कर लोगों को लगा रहे हैं। दूसरी ओर लंबे समय से राज्य में सरकारी टीकाकरण अभियान ठप है। युवा हर दिन निराश होकर टीकाकरण केंद्रों से लौट रहे हैं। ये स्थिति तो देहरादून राजधानी के टीकाकरण केंद्रों की है। पहाड़ों पर तो प्राइवेट का वैक्सीनेशन अभियान भी नहीं चल रहा है।
सरकारी सिस्टम को वैक्सीन न मिल कर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि सरकार के स्तर से लगातार कहा जा रहा है कि प्राइवेट कंपनियों से लगातार बातचीत चल रही है। यदि बातचीत चल रही है, तो वैक्सीन की सप्लाई हो क्यों नहीं रही है। क्यों एक सप्ताह से अधिक समय से टीकाकरण अभियान बंद पड़ा हुआ है। नोडल अफसर डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि प्रतिदिन 18 प्लस वालों का वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल कर रहे हैं। वो अपने 25 प्रतिशत कोटा के तहत सीधे कंपनियों से वैक्सीन ले रहे हैं।

एडवांस पेमेंट के बाद भी वैक्सीन नहीं
सरकार को वैक्सीन न मिलने का ये आलम तब है, जबकि राज्य की ओर से केंद्र को एडवांस भुगतान किया जा चुका है। 1.40 लाख वैक्सीन के लिए एडवांस भुगतान किए हुए करीब दस दिन हो गए हैं। इसके बाद भी अभी तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। यही कहा जा रहा है कि नौ जून तक सप्लाई होने की संभावना है।

ग्लोबल टेंडर में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही कंपनियां
जो कंपनियां प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन सप्लाई कर रही है, वो राज्य सरकार की ओर से किए गए ग्लोबल टेंडर में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जबकि राज्य की ओर से सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदने को ग्लोबल टेंडर किए गए। टेंडर का पहली डेट निकलने के बाद भी कंपनियों ने आवेदन नहीं किया। बाद में टेंडर की डेट को आगे बढ़ाया गया है।

1.83 लाख वैक्सीन का एडवांस पैसा केंद्र को जमा कराया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द वैक्सीन मिल जाएगी। अभी 18 प्लस को प्राइवेट अस्पतालों से वैक्सीन लग रही है। 25 प्रतिशत कोटा प्राइवेट अस्पतालों के पास भी है।
युगल किशोर पंत, अपर सचिव नोडल अफसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here