नैनीताल में 26 से विंटर कार्निवाल, बोले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज साहसिक पर्यटन से राज्य को मिलेगी एक नई पहचान, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने से साहसिक खेलों के रूप में बनेगी पहचान 

0
38

नैनीताल में 26 से विंटर कार्निवाल, बोले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज साहसिक पर्यटन से राज्य को मिलेगी एक नई पहचान, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने से साहसिक खेलों के रूप में बनेगी पहचान

देहरादून।

नैनीताल में 26 से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस आयोजन को साहसिक पर्यटन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। कहा कि साहसिक पर्यटन राज्य के पूरे पर्यटन उद्योग के अधिकांश भाग में अपना योगदान देता है। साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलने से राज्य को साहसिक खेलों के रूप में एक नई पहचान मिलेगी। ‘‘विंटर कार्निवाल नैनीताल’’ इसी दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवाल के आयोजन से साहसिक गतिविधियों के विकास में नए व अहम आयाम जुडेंगे। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। नैनीताल में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल नैनीताल का आयोजन 26 से 30 दिसंबर को हो रहा है। नैनीताल, भीमताल, कोटाबाग, सातताल और पंगोट जैसे कई स्थानों पर इसका आयोजन किया जा रहा है।
जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल अरविन्द गौड़ ने कहा, ‘‘पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमुख कार्यक्रम क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता है। जो राज्य में दूसरी बार कोटाबाग क्षेत्र में हो रही है। अभी तक 52 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया है। एमटीबी रैली के लिए 22, एस्ट्रो फोटोग्राफी को 57, बर्ड फोटोग्राफी को 50, क्रास कन्ट्री ट्रेल रनिंग को 50 और हॉफ मैराथन को 53 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। बताया कि फेड्रल एरोनॉटिक संस्थान से मान्यता प्राप्त 21 पुरूष व एक महिला पैराग्लाइडर इस विंटर कार्निवाल में भाग ले रहे हैं। वहीं नेपाल से दो व 6 बीएसएफ के पैराग्लाइडर भी भाग ले रहे हैं।
पर्यटक यहां हॉट एयर बैलून की सवारी करने के साथ ही पैरामोटरिंग, एमटीबी रैली, एटीवी रैली, हेरिटेज वॉक एंड विलेज टूर, ट्रेल रनिंग, ट्रेकिंग, जिप लाइन, रॉक क्लाइमबिंग, रैपलिंग, जोरमिंग, फूलों के शो का आनंद उठा सकेंगे। पंगोट और सातताल में बर्ड वॉचिंग वर्कशॉप, भीमताल में क्याकिंग, वॉल पेंटिंग और बोट रेस और नैनीताल में एस्ट्रो फोटोग्राफी, नाव की सजावट और हाफ मैराथन भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रतिभागी 25 दिसंबर तक https://airtribune.com/2nd-uttarakhand-open-xc-competition-2019-trial/pilots ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here