सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू, उपनल घर बैठे देगा बुजुर्गों को सुविधाएं

0
399

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू, उपनल घर बैठे देगा बुजुर्गों को सुविधाएं
देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। बुजुर्गों की सहायता को मल्टी सर्विस सेंटर की स्थापना कर उपनल ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। राज्य के बुजुर्गों को छोटे छोटे घरेलू कार्यों को लेकर दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए उपनल सर्विस सेंटर के जरिए इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर के साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट से जुड़ी सुविधाएं देने जा रहा है। शुरुआत हल्द्वानी और देहरादून से होने जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर उपनल ने देहरादून और हल्द्वानी में बुजुर्गों के लिए मल्टी सर्विस सेंटर (एमएससी) सेवा प्रारंभ कर दी है। सर्विस सेंटर पर फोन करने पर घर बैठे ही सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए सिर्फ फीस का भुगतान करना होगा। हर सेवा के लिए विजिटिंग चार्ज 100 रुपये तय किया गया है। बुकिंग के वक्त ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की गई है। जो लोग ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे, उनसे घर पर ही शुल्क लिया जाएगा। हर दूसरे शनिवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाश के अलावा हर दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक यह सेंटर काम करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत सेवा चाहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति, सेवा देने वाले कामगार के बीच होने वाले विवादों की निस्तारण के लिए उपनल को समिति भी बनानी होगी। यह समिति दोनों पक्षों की सुनवाई कर विवादों का समाधान करेगी।

इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
देहरादून- 0135 2750178 और मोबाइल नंबर- 8650777883
हल्द्वानी- 05946-261544 और मोबाइल नंबर- 70888834030

ये मिलेंगी सेवाएं:
सेंटर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डिशवॉश आदि की मरम्मत के लिए तकनीशियन और इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, नर्सिंग, कार ड्राईवर, रसोइया, प्लंबर, माली को भेजेगा। मेडिकल सुविधा में नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजी सैंपल कलेक्शन और मेडिकल स्टोर से दवा वितरण आदि की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here