आईटीआई कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार जारी, शासन ने वार्ता को बुलाया 

0
199

आईटीआई कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार जारी, शासन ने वार्ता को बुलाया

देहरादून।

उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के द्वारा अनुदेशक, कार्यदेशक, भण्डारी संवर्ग की 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किए जा रहे दो घंटे के कार्यबहिष्कार का आज दसवां दिन रहा, जिसके क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थित संस्थानों में कार्मिक प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक अपने कार्यों से विरत रहे, तथा शासन, प्रशासन एवं विभाग से उक्त मांगों का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई ।
आज के कार्यबहिष्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रान्तीय अध्यक्ष श्री आर पी जोशी द्वारा अपने सदस्य कार्मिकों सहित, निदेशक/सचिव, कैम्प कार्यालय, महिला आईटीआई परिसर देहरादून में कार्यबहिष्कार कर धरना दिया, एवं विभाग की अनुदेशक, कार्यदेशक एवं भण्डारी संवर्ग के प्रति नकारात्मक नीतियों एवं कार्मिक विरोधी मानसिकता पर अपने विचार रखे ।
श्री जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि, विगत एक माह से सांकेतिक विरोध एवं दस दिनों से दो घंटे के कार्यबहिष्कार कार्यक्रम के उपरांत आज दिनांक 12/08/2021 को निदेशक/सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन श्री विजय कुमार यादव ने स्वयं धरना स्थल पर उन्हें अवगत कराया कि, संघ को वार्ता हेतु दिनांक 16/08/2021, सोमवार को बुलाने हेतु निदेशालय के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, जिसका आधिकारिक पत्र भी संघ को अब प्राप्त हो चुका है ।
श्री जोशी द्वारा अवगत कराया गया, कि चूंकि संघ द्वारा पूर्व में वार्ता हेतु न बुलाए जाने की दशा में दिनांक 13/08/2021 को प्रान्तीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद ईकाई देहरादून के समस्त सदस्यों द्वारा निदेशक/सचिव कैंप कार्यालय, महिला आईटीआई देहरादून का घेराव की रणनीति पर विचार किया जा रहा था, उसे फिलहाल टाल दिया गया है, किन्तु दो घंटे का कार्यबहिष्कार एवं अपने मूल पद/मूल कार्य के अतिरिक्त कार्यों का पूर्ण बहिष्कार कार्यक्रम वार्ता की तिथि दिनांक 16/08/2021 तक यथावत जारी रहेगा ।
प्रान्तीय महामंत्री श्री पंकज सनवाल द्वारा आईटीआई युवक हल्द्वानीं में आयोजित कार्यबहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पुनः स्पष्ट किया, कि यदि संघ के साथ होने वाली वार्ता में सभी 6 मांगों का ठोस निराकरण नहीं किया जाता है, तो संघ द्वारा निदेशक/सचिव महोदय से वार्ता के उपरांत आन्दोलन की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी
श्री सनवाल द्वारा पुनः स्पष्ट किया गया कि संघ अनुदेशक, कार्यदेशक, भण्डारी संवर्ग की समस्त मांगों के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है और विगत कई वार्ताओं में अधिकारियों द्वारा सदैव आश्वासन दिए जाते रहे हैं, किन्तु अब संघ आश्वासन नहीं मांगों का निराकरण चाहता है, और उसके लिए हरसम्भव तरीके से कार्यक्रम को आगे बढाया जाएगा ।
आज विभिन्न जनपदों में हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में श्री पुष्कर मेहरा, श्री शमीम अहमद, श्री मेजर सिंह पुण्डीर, , श्री प्रेम बल्लभ पन्त, श्री क्रान्ति रौतेला, श्री पी के जोशी, श्री रोहित कुमार वर्मा, श्रीमती नन्दी बहुगुणा,श्री प्रकाश चन्द्र चौहान, श्री जयदीप चौहान, श्रीमती भावना पन्त, श्री संजय डोभाल, श्रीमती सुनीता कुड़ियाल, श्री अरुण पंवार, श्रीमती विद्या टम्टा, श्री शम्भू प्रसाद भट्ट जैसे सक्रिय सदस्यों द्वारा साथियों के साथ प्रतिभाग किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here