कर्मकार बोर्ड की आपसी खींचतान में उलझे श्रमिक, साढ़े तीन लाख श्रमिकों को नहीं मिली राशन किट, कर्मकार बोर्ड में खींचतान के कारण नहीं बंट पा रहा सामान, कोरोना संकट में श्रमिकों को बांटी जानी है राशन की किट 

0
106

कर्मकार बोर्ड की आपसी खींचतान में उलझे श्रमिक, साढ़े तीन लाख श्रमिकों को नहीं मिली राशन किट, कर्मकार बोर्ड में खींचतान के कारण नहीं बंट पा रहा सामान, कोरोना संकट में श्रमिकों को बांटी जानी है राशन की किट

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड प्रदेश में साढ़े तीन लाख पंजीकृत श्रमिकों को राशन ही नहीं बांट पा रहा है। जबकि धन की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद आपसी खींचतान के कारण राशन किट नहीं बांटी जा रही है। अभी कागजी कार्रवाई तक शुरू नहीं हुई है। कोरोना संकट में ये राशन किट बांटी जानी थी।
पिछली बार भी कोरोना संकट के समय राशन की किट श्रमिकों को बांटी गई थी। इसमें आटा, चावल, दाल, नमक, मसाले, तेल आदि घर का सामान रहा। इस बार अभी तक कोई प्रक्रिया राशन बांटने की शुरू नहीं हो पाई है। अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल 14 मई की बैठक में निर्देश दे चुके हैं। उसके बाद भी अभी तक कोई प्रगति इस दिशा में शुरू नहीं हुई है। इसका नुकसान गरीब श्रमिकों को हो रहा है। जो लंबे समय से इस राशन किट की बाट जोह रहे हैं।
ऐसा इस बार अध्यक्ष व बोर्ड के अफसरों के बीच समन्वय न बन पाने के कारण हो रहा है। सचिव पद से श्रमायुक्त दीप्ति सिंह के जाने और मधु नेगी चौहान के आने के बाद से ही ये समन्वय गड़बड़ा गया है। अध्यक्ष लगातार अफसरों व कुछ कर्मचारियों पर काम में हीलाहवाली बरतने का आरोप लगा चुके हैं। मुख्य सचिव और सचिव श्रम को पत्र लिखकर अफसरों की शिकायत भी कर चुके हैं।

बोर्ड अध्यक्ष के आदेशों का नहीं हो रहा पालन
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के आदेशों का नई सरकार में कोई पालन नहीं हो रहा है। सत्ता परिवर्तन होते ही बोर्ड में उनके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। न राशन किट बांटने में तेजी आ रही है। न ही ऑफिस शिफ्टिंग में कोई कार्रवाई होती नजर आ रही है।

बोर्ड सचिव को श्रमिकों के लिए किट तैयार करने और बांटने के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो दोबारा मुख्य सचिव, सचिव श्रम से शिकायत की जाएगी। अफसरों की हीलाहवाली, लापरवाही को सामने लाया जाएगा।
शमशेर सिंह सत्याल, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here