कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष ने भी की सीबीआई जांच की मांग, विभागीय सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड के दर्ज कराए गए मुकदमों में जांच कराने पर दिया जोर
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने सीबीआई समेत उच्च स्तरीय जांच पर जोर दिया। वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार मौर्य पर लगाए गए आरोपों को निराधार, तथ्यहीन बताया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग की।
अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफ्रडेशन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ के पत्रों का संज्ञान लेने की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार मौर्य पर सचिव स्तर से गलत आरोप लगाए गए हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने के लिए संदीप मौर्य के ऊपर अनावश्यक कार्यवाही एवं झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कहा कि सभी आरोप निराधार, तथ्यहीन और पूरी तरह निरस्त किए जाने वाले हैं। ऐसे में पूरे प्रकरण की सीबीआई समेत उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।