कर्मकार बोर्ड के छात्रवृत्ति आवंटन में भी झोल, जांच में खुल रही हैं परतें, 200 करोड़ रुपये खातों में पहुंचा 

0
80

कर्मकार बोर्ड के छात्रवृत्ति आवंटन में भी झोल, जांच में खुल रही हैं परतें, 200 करोड़ रुपये खातों में पहुंचा

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की साइकिल, टूल किट, सिलाई मशीन, राशन किट ही नहीं, बल्कि छात्रवृत्ति आवंटन में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। 200 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति के साथ विभिन्न मदों में सीधे खातों में भेजा गया। एजी के ऑडिट में अब कई खामियां सामने आ रही हैं। इसमें छात्रवृत्ति आवंटन में भी गड़बड़ियों की आशंका जताई जा रही है।
बोर्ड की ओर से भवन निर्माण श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। स्कूली शिक्षा से लेकर एमबीबीएस, नर्सिंग, फार्मासिस्ट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके साथ ही शादी, बीमारी समेत तमाम दूसरे मदों में पैसा सीधे खाते में भेजा जाता है। ऑडिट में अब ये खामियां सामने आ रही हैं। छात्रवृत्ति आवंटन में भी गड़बड़ी सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो कई ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई, जिनके पिता का भवन निर्माण श्रमिक से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे कई कालेज भी अब निशाने पर आएंगे, जिन्होंने ऐसे छात्रवृत्ति का लाभ उठाया है।
बोर्ड के कामकाज, पूरी प्रक्रिया की एजी ऑफिस जांच कर रहा है। सुबह दस बजे से लेकर रात आठ बजे तक एजी ऑफिस का स्टाफ एक एक दस्तावेज को खंगाल रहा है। इसे लेकर बोर्ड के पुराने प्रशासन और कर्मचारियों की नींद उड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि यदि एजी की जांच में कुछ संशय रहता है, तो इस प्रकरण की सीधे एसआईटी जांच भी कराई जा सकती है। ये साफ कर दिया गया है कि एजी की जांच के बाद भी स्पेशल ऑडिट होगा। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने कहा कि जांच चल रही है। एजी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here