कर्मचारीविविध परिवहन निगम को 2.16 करोड़ मिलेंगे, सीएम ने दी कुछ राहत By Jai Raj Negi - February 4, 2021 0 16 Share WhatsAppFacebookTwitterEmail परिवहन निगम को 2.16 करोड़ मिलेंगे, सीएम ने दी कुछ राहत देहरादून। मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा के लिए निगम को प्रतिकर भुगतान पर सहमति दे दी है। इसके तहत निगम को करीब 2.16 करोड़ की राशि मिलेगी।