यूपीसीएल को आगे बढ़ाने को एमडी, कर्मचारियों ने मिलाए हाथ, बिजली कर्मचारियों को एमडी और एमडी को बिजली कर्मचारियों से मिला आश्वासन
कर्मचारियों ने मांगा पुरानी एसीपी का लाभ, एमडी ने राजस्व वसूली बढ़ाने और लाइन लॉस घटाने को मांगा सहयोग
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
विवाद, घपले, घोटालों से दूर ऊर्जा निगम की साफ सुथरी छवि और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को ऊर्जा आफिसर्स,सुपरवाइजर एंड स्टाफ एसोसिएशन और प्रबंधन ने आपस में हाथ मिलाए। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एमडी नीरज खैरवाल से पुरानी एसीपी समेत कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। तो एमडी ने राजस्व वसूली बढ़ाने, लाइन लॉस घटाने समेत यूपीसीएल को आर्थिक रूप से मजबूत करने में सहयोग मांगा।
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी के नेतृत्व में यूपीसीएल के नए एमडी नीरज खैरवाल को बुके देकर उनका स्वागत किया। केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ 9,14 और 19 साल में दिलाना सुनिश्चित किया जाए। ताकि कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान बंद हो सके। कहा कि विभाग में लिपिक से सहायक लेखाकार और टीजी टू से जेई में प्रमोशन को लेकर विभागीय परीक्षा नहीं हुई्र है। इसके कारण कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया है। कहा कि प्रमोशन को लेकर जल्द परीक्षा कराई जाए।
एमडी नीरज खैरवाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। छोटी छोटी बातों के लिए किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। एमडी ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाने और लाइन लॉस कम करने में कर्मचारियों की अहम भूमिका रहेगी। कर्मचारियों ने शत प्रतिशत योगदान देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधमंडल में अध्यक्ष डीसी गुरुरानी, चेतराम पुरोहित, सतीश कांडपाल, संजीव कुमार, डीके कश्यप और चंद्रपाल भी शामिल रहे।