सालों बाद जल निगम में काबिल इंजीनियरों को मिली कमान, तबादलों में दिखा सचिव नितेश झा का असर

0
783

सालों बाद जल निगम में काबिल इंजीनियरों को मिली कमान, आईआईटी पास आउट दीपक मलिक को दून डिवीजन की जिम्मेदारी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
जल निगम में सालों बाद अधिशासी अभियंता पद पर काबिल इंजीनियरों को जिम्मेदारी और तैनाती दी गई है। लंबे समय से मुख्यालय और दाएं बाएं के डिवीजनों में डंप इंजीनियरों को मुख्य धारा में वापस लाया गया है। दिल्ली आईआईटी से पास आउट दीपक मलिक को दून डिवीजन जैसे सबसे अहम डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है। इन तबादलों में नये सचिव पेयजल नितेश कुमार झा का साफ असर नजर आ रहा है।
मुख्यालय से जारी तबादला सूची में अधीक्षण अभियंता बीके पंत को हल्द्वानी निर्माण विंग से दून मुख्यालय में महाप्रबंधक अप्रैजल के पद पर भेजा गया है। महाप्रबंधक गंगा केके रस्तोगी को वर्ल्ड बैंक और एडीबी पीआईयू भेजा गया। दून डिवीजन का दायित्व एक्सईएन दीपक मलिक को दिया गया। अमृत पीआईयू देहरादून से जीपी सिंह को कोटद्वार, कोटद्वार से सरिता गुप्ता को मुख्यालय देहरादून, गंगा ऋषिकेश से संदीप कश्यप को पीआईयू अमृत देहरादून, दून डिवीजन से सुमित आनंद को घनसाली, घनसाली से नवनीत कटारिया को निर्माण इकाई चंबा, शशि राणा उत्तरकाशी गंगा से मुख्यालय देहरादून, नमिता त्रिपाठी मुख्यालय से पीआईयू अमृत हल्द्वानी, अशोक कटारिया पीआईयू हल्द्वानी से रुद्रपुर निर्माण शाखा, गंगा ऋषिकेश में सहायक अभियंता एके चतुर्वेदी को वहीं प्रभारी एक्सईएन का जिम्मा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here