राज्य में ब्रिटेन से आए 227 लोग, 33 कहां हैं, उनकी कोई जानकारी नहीं, अभी तक 194 लोग ही हुए हैं ट्रेस

0
69

राज्य में ब्रिटेन से आए 227 लोग, 33 कहां हैं, उनकी कोई जानकारी नहीं, अभी तक 194 लोग ही हुए हैं ट्रेस

देहरादून।

ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन ने पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं। इन हालात में 227 लोग ब्रिटेन से उत्तराखंड भी आए हैं। इन लोगों में से 33 कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। अभी तक सिर्फ 194 लोग ही ट्रेस हुए हैं। राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत ही ऐसे जिले हैं, जहां ब्रिटेन से लौटा कोई नहीं मिला है। ब्रिटेन से लौटे जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है। सैंपल जांच को पुणे स्थित लैब में भेजे जा रहे हैं।
देहरादून में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन से 131 लोग पहुंचे हैं। इन्हें ट्रेस करना प्रशासन एवं विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। इन लोगों के फोन नंबर मिल नहीं रहे हैं। कुछ देहरादून आने के बाद दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं, जिसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। जो छह लोग अभी तक संक्रमित पाए गये हैं। उन्हें कोविड केयर सेंटर तीलू रौतेली में रखा गया है। कोविड केयर सेंटर में भी उनको अलग वार्ड में रखा गया हैं। उनके सैंपल जांच को पुणे लैब में भेजे गये हैं।
टिहरी में ब्रिटेन से दो पुरूष व एक महिला लगभग पांच दिन पहले आए। उनके सैंपल लेने के बाद कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट किया गया। तीनों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। ब्रिटेन से आने वाली महिला फकोट क्षेत्र की है। जबिक पुरूषों में एक चंबा और दूसरा पिलखी का रहने वाला है। एसीएमओ डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि ब्रिटेन से आए तीनों ही लोगों को तत्काल ट्रेस कर लिया गया।
पौड़ी में एक व्यक्ति चिह्नित हुआ। ब्रिटेन से आने वाले व्यक्ति की कोटद्वार में ससुराल थी। उसका सैंपल दून मेडिकल कालेज को भेजा गया। 27 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आई। ब्रिटेन से आए लोगों में 19 हरिद्वार से हैं। जो चिन्हित किए गए हैं। आठ लोगों के सैंपल लिए गए हैं। किसी को भी आइसोलेट नहीं किया गया है। सभी को होम क्वारंटइन किया गया है।
पिथौरागढ़-चम्पावत में एक भी विदेशी नहीं आया है। ब्रिटेन से लौटे लोगों में अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में तीन, यूएसनगर में 23 और नैनीताल के 13 लोग शामिल हैं। सभी को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। ऊधमसिंह नगर में छह लोग अब तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं। स्वास्थ्य महकमा और एलआईयू इन्हें खोज रही है। विदेश से लौटे लोगों में एक ऊधमसिंह नगर और एक नैनीताल जिले में पॉजिटिव है। दोनों लोगों को स्पेशल कोविड सेंटर में रखा गया है। ऊधमसिंह नगर में पॉजिटिव आई महिला का सैंपल पूणे भेजा गया है। एक हफ्ते में रिपोर्ट आने की बात स्वास्थ्य महकमा कह रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here