उत्तराखंड में नर्स के 2600 पदों पर होगी भर्ती

0
23

उत्तराखंड में नर्स के 2600 पदों पर होगी भर्ती


स्वास्थ्य विभाग में नर्सों के करीब 2600 पदों पर भर्ती होगी। वर्षवार मेरिट के आधार पर इन रिक्त पदों को भरा जाएगा। राज्य के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। ये फैसला स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभाग की समीक्षा बैठक में लिया। बैठक में डॉ रावत ने कहा कि निर्देश दिए कि राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई मशीनें उपलब्ध हो। जिला अस्पतालों में आवश्यकतानुसार सिटी स्कैन मशीनें स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी तथा रुद्रपुर में एमआरआई मशीन एवं जिला अस्पताल चंपावत, उप जिला अस्पताल रानीखेत व ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here