राज्य में कोरोना के 946 नए मरीज, 300 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 836 नए मरीज सामने आए। 09 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 300 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 22180 पहुंच गई है। सबसे अधिक 272 पॉजिटिव केस देहरादून, 135 हरिद्वार, 105 नैनीताल, 37 टिहरी, 194 यूएसनगर, 50 उत्तरकाशी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 21.85 दिन, रिकवरी रेट 67.38 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.54 प्रतिशत पहुंच गई है।