पांच जिले तेजी से बढ़ रहे कोरोना मुक्ति की ओर, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में दहाई से नीचे आंकड़ा, शुक्रवार को राज्य में 51 नये केस आए सामने, 35 नये मरीज भी हुए ठीक 

0
46

पांच जिले तेजी से बढ़ रहे कोरोना मुक्ति की ओर, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में दहाई से नीचे आंकड़ा, शुक्रवार को राज्य में 51 नये केस आए सामने, 35 नये मरीज भी हुए ठीक

देहरादून।

राज्य में पांच जिले तेजी से कोरोना से मुक्ति की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी प्रमुख हैं। जहां आंकड़ा दहाई से नीचे का है। शुक्रवार को भी राज्य में कोरेाना के 51 नये केस सामने आए। जबकि 35 मरीज ठीक भी हुए।
अब एक केस बागेश्वर, छह चमोली, दो पिथौरागढ़, तीन रुद्रप्रयाग, नौ उत्तरकाशी में शेष बचे हैं। सबसे ज्यादा 148 केस नैनीताल, 147 हरिद्वार, 138 देहरादून में एक्टिव हैं। जबकि शुक्रवार को एक केस बागेश्वर, 26 देहरादून, चार हरिद्वार, 17 नैनीताल, तीन यूएसनगर में सामने आए। अब राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 556 है। संक्रमण दर 3.96 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.24 प्रतिशत पहुंच गई है। कोरोना के कुल केस 97285 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 93629 पहुंच गई है। शुक्रवार को दो मरीजों की मौत के बाद कुल आंकड़ा 1694 पहुंच गया है। अभी 9753 सैंपल ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here