एक दिन में रिकॉड 14 कोरोना पॉजिटिव की मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, कुल मौत का आंकड़ा पहुंचा 178
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में कोरेाना पॉजिटिव की एक दिन में 14 मौत होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 14 मौत बुधवार को हुई। कुल मौत का आंकड़ा 178 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 91 मौत देहरादून में हुई है। जो कुल मौतों का 55 प्रतिशत हैं।
बुधवार को सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एम्स ऋषिकेश, छह की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जबकि एक मरीज की दून मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। मरने वाले मरीजों में दो माह का एक बच्चा भी शामिल है। जबकि छह मरीजों की उम्र पचास साल से कम है। राज्य में अभी तक एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत कभी नहीं हुई। राज्य में बुधवार को कोरोना के 264 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 13225 पहुंच गई है। बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से 408 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया पूरे राज्य में अभी तक 9132 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 3865 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बुधवार को चमोली में 19, चम्पावत में तीन, देहरादून में 118, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 60, पौड़ी में 13, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में तीन, यूएस नगर में सात जबकि उत्तरकाशी जिले के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 6604 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 4601 सैंपल की रिपोर्ट लैब से आई है। राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच का बैकलॉग लगातार बढ़ रहा है और 15869 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 31 दिन हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। जबकि संक्रमण दर 5.12 प्रतिशत हो गई है।