सीएम ने कहा, रेलवे स्टेशन पर खुलें जन औषधि केंद्र

0
257

सीएम ने कहा, रेलवे स्टेशन पर खुलें जन औषधि केंद्र
जीटी रिपोर्टर देहरादून
सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भी जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए। कहा कि रेलवे स्टेशन पर केंद्र खोलने को व्यवस्था बनाई जाए। सीएम ने केंद्रों के जरिए आम आदमी तक जन औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कहा कि गरीबों को गुणवत्ता युक्त सस्ती दवा मिलें, यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। डॉक्टरों से भी लोगों को जन औषधि दवा खरीद करने को पहल करने में सहयोग करने को कहा। सीएम आवास में शुक्रवार को जन औषधि वितरण केंद्रों के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कैसे कारगर तंत्र विकसित किया जाए, इसका प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि भारतीय जन औषधि परियोजना में गरीबों तक गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना समय की जरूरत है। यह व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक प्रभावी हो सके, इसके लिये प्रयास किये जाने चाहिए। सीएम ने एथिक्स ग्रुप के सीएमडी विपिन केवडिया के प्रस्तुतिकरण का अध्ययन कर जरूरी कार्यवाही के निर्देश सचिव स्वास्थ्य को दिए। इस अवसर पर सचिव अमित सिंह नेगी, प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डेय, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ अमिता उप्रेती मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here