कोरोना से स्थिति सुधरते ही आंदोलन करेंगे कर्मचारी, पांच साल की एसीआर पर मांगा एसीपी का लाभ

0
84

कोरोना से स्थिति सुधरते ही आंदोलन करेंगे कर्मचारी, पांच साल की एसीआर पर मांगा एसीपी का लाभ
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगे न मानी गईं, तो कोरोना महामारी से स्थिति सामान्य होते ही आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। एसोसिएशन ने पांच साल की एसीआर पर ही एसीपी का लाभ देने की मांग की।
एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुनील दत्त कोठारी और महामंत्री पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि एसीपी के लिए दस साल की जगह सिर्फ पांच साल की एसीआर देखी जाए। तबादला एक्ट की विसंगति को दूर किया जाए। पहले और दूसरे प्रमोशन पर लगी रोक हटाई जाए। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये कलक्ट्रेट देहरादून से राजेंद्र रावत, सिंचाई विभाग के प्रवेश सेमवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मनोहर कुमार मिश्रा, पंचम सिंह विष्ट, जमुना प्रसाद भट्ट, सुभाष देवलिया, आरपी जुयाल, एमएल उनियाल, अरविंद बिजलवाण, मुकेश बहुगुणा, एमसी जोशी (पिथौरागढ़), रमेश जोशी (हल्द्वानी), जितेश पंत (पिथौरागढ़), मोहन लाल वर्मा (पिथौरागढ़) ,धीरेन्द्र कुमार पाठक (अल्मोडा), सीताराम पोखरियाल (पौड़ी), विपिन कुमार (हरिद्वार),अजय रावत, (उत्तरकाशी), राकेश रावत, मुकेश ध्यानी, बहादुर सिंह बिष्ट और एलएम रावत आदि शामिल हुए।

इन मांगों को भी पूरा करे सरकार
कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति की योग्यता ग्रेज्युएट करें
प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण की व्यवस्था खत्म हो
प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी में तीन प्रतिशत पद उच्चीकृत हों
पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here