मनरेगा को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाए सवाल
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में मनरेगा में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों को समय पर मानदेय न मिलने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र से लेकर राज्य की सरकार को भी घेरा। तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर जिस मनरेगा योजना को शुरू किया गया है, उसकी ही उपेक्षा हो रही है। इसका एक बड़ा उदाहरण कर्मचारियों को नौ महीने से समय पर मानदेय का भुगतान न किया जाना है। कुशल श्रमिकों का भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने इसे मनरेगा को फेल करने का षडयंत्र बताया। कहा कि केंद्र सरकार स्तर से भुगतान होता है। ऐसे में तत्काल राहत को राज्य सरकार भुगतान करे। यदि नौ महीने के बकाया का एक साथ भुगतान नहीं हो सकता है, तो एक दो महीने का मानदेय दिया जाए।