मंत्री धन सिंह के निर्देश, उत्पाद बढ़ाने के साथ गुणवत्ता भी सुधारे आंचल
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
विधानसभा में नैनीताल जिले की दुग्ध संघ की बैठक में सहकारिता, दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत ने आंचल के उत्पादों को बढ़ाने के साथ ही गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि कि आंचल को आगे बढ़ाने के लिए उत्पाद बढ़ाए जाएं। लोगों तक गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद पहुंच सकें, इसके लिए गुणवत्ता में सुधार किया जाए। निदेशक दुग्ध विकास जीवन सिंह नाग्न्याल ने बताया कि वर्ष 2014-15 में जहां दुग्ध समितियों का उत्पादन औसतन प्रतिदिन 65040 किलोग्राम था। वो अब बढ़ कर 83216 किलोग्राम हो गया है। वर्ष 2014-15 में जहां दुग्ध संघ से 26480 लोग जुडे थे। उनकी संख्या अब 29075 है। शहरों में जहां वर्ष 2014-15 में औसतन 67338 लीटर प्रतिदिन दूध की बिक्री हो रही थी। वो बढ़कर अब वर्तमान में औसतन 83050 लीटर प्रतिदिन हो गई है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं विधायक नवीन चंद्र दुमका, अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ मुकेश बोरा, उपाध्यक्ष नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ विरेंद्र सिंह मेहरा, सचिव दुग्ध विकास आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक डेयरी विकास जीवन सिंह नगन्याल, संयुक्त निदेशक डेयरी विकास जयदीप अरोड़ा, उप निदेशक डेरी विकास संजय उपाध्याय, जीएम नैनीताल दुग्ध संघ अजय क्वीरा मौजूद रहे।