पांच इको टूरिज्म सर्किट से जुड़ेंगे वन विभाग के गेस्ट हाउस

0
70

पांच इको टूरिज्म सर्किट से जुड़ेंगे वन विभाग के गेस्ट हाउस
देहरादून। वन विभाग पांच ईको टूरिज्म सर्किट तैयार करने जा रहा है। पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोटद्वार से शुरुआत होगी। पांच इको टूरिज्म सर्किट से वन विभाग के ढाई सौ फारेस्ट रेस्ट हाउस को जोड़ा जाएगा। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने ईको टूरिज्म कार्पोरेशन के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
पहले सुप्रीम कोर्ट ने फारेस्ट गेस्ट हाउस के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगा दी थी। अब हिमाचल ने इस दिशा में पहल करते हुए गेस्ट हाउसों का व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में भी ऐसे ही पांच ईको टूरिज्म सर्किट तैयार होंगे। वन मंत्री ने बताया कोटद्वार के साथ सनै, कोल्हूचौड़ रेस्ट हाउस भी इसमें शामिल किए जाएंगे। पौड़ी, रामनगर, टिहरी और अन्य सर्किट भी बनाए जाएंगे। स्वामित्व पूरी तरह वन विभाग के पास रहेगा। इनसे मिलने वाली आमदनी को इनके रखरखाव पर ही खर्च किया जाएगा। वो ईको टूरिज्म कार्पोरेशन करेगा। रेस्ट हाउसों में हर्बल गार्डन और अन्य पर्यावरणीय गतिविधियां भी की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here