डॉक्टरों के आंदोलन पर सरकार सतर्क, सीएम के निर्देश पर वार्ता शुरू
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को डॉक्टरों की मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्गों की जायज मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें डॉक्टरों के आंदोलन की जानकारी मिली है।सचिव स्वास्थ्य को डॉक्टरों व अन्य संवर्ग के कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जायज मांगों को लेकर सरकार गंभीर है। किसी को भी आदोलन की जरूरत नहीं है। कोरोना में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय सेवाएं दी हैं। सीएम के निर्देश मिलते ही सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने स्वास्थ्य महानिदेशक को फोन कर डॉक्टरों की मांगों के निस्तारण के निर्देश दिए। डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती ने पीएमएचएस के पदाधिकारियों को बुलाया। संघ अध्यक्ष डॉ नरेश नपल्च्याल, महामंत्री डॉ मनोज वर्मा, डॉ प्रताप रावत, डॉ प्रवीन पंवार, डॉ आनंद शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारियों ने डीजी हेल्थ से कहा कि उनकी एक दिन की वेतन कटौती तत्काल वापस ली जाए। उन्हें प्रोत्साहन के साथ ही जोखिम भत्ता दिया जाए और अस्पतालों में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद किया जाए। महानिदेशक ने जल्द कार्रवाई को शासन स्तर पर वार्ता का आश्वासन दिया।