पदों में न हो कटौती, एई पद पर प्रमोशन कोटा हो 50 प्रतिशत

0
507

पदों में न हो कटौती, एई पद पर प्रमोशन कोटा हो 50 प्रतिशत
देहरादून। धरासू विद्युत गृह के कमेटी हॉल में विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निगम प्रबंधन द्वारा एमओसी में पूर्व सृजित पदों को कम करने का विरोध किया गया। मीटिंग में वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि प्रबंधन द्वारा उत्तराखंड के मूल निवासियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं बेरोजगारों के साथ एमओसी में संशोधन के नाम पर पदों को कम करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही वक्ताओं द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पदों पर पदोन्नति का कोटा अन्य राजकीय विभागों एवं निगमों की भांति ना करके उत्तराखंड के निवासियों के साथ धोखा किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि निगम प्रबंधन द्वारा उपरोक्त मांगों को न माना गया तो एसोसिएशन आंदोलन हेतु बाध्य होगा। बैठक की अध्यक्षता आदेश त्यागी जी ने की। बैठक में यशपाल सिंह महर, सुखबीर सिंह, प्रकाश कुमार, प्रीतम सिंह, मुकेश तोमर, अनुज कुमार, जसवीर सिंह, देवेंद्र कुमार, नितेश चौहान उपस्थित रहे। बैठक में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया।

प्रमुख मांग

  1. एमओसी में पूर्व में सृजित पदों की संख्या को यथावत रखा जाए ।
  2. अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति कोटा शासन के अनुरूप 40% से 50% किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here