सचिवालय में क्यों की जा रही है एक सप्ताह लॉकडाउन की मांग
देहरादून।
सचिवालय संघ समेत सभी अन्य संघों ने सचिवालय में एक सप्ताह पूरी तरह परिसर को बंद करते हुए पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है। महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि सचिवालय में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक के बाद एक अनुभाग बंद करने पड़ रहे हैं। कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में सभी की सुरक्षा के लिहाज से सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद करना जरूरी हो गया है। जरूरी कार्यों को ऑनलाइन सिस्टम के जरिए कराया जा सकता है।