सचिवालय में आज दीपक जोशी का धरना, देखिए किस किस का मिला समर्थन 

0
231

सचिवालय में आज दीपक जोशी का धरना, देखिए किस किस का मिला समर्थन

देहरादून।

जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिशन और सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी आज सचिवालय में कार्मिक, सचिवालय प्रशासन विभाग के खिलाफ धरना देने जा रहे हैं। उनके धरने को सचिवालय अधिकारी संघ, समीक्षा अधिकारी संघ, अपर निजी सचिव निजी सचिव संघ, सीधी भर्ती संघ, परिचारक संघ, रक्षक संघ, राज्य संपत्ति वाहन चालक संघ समेत सचिवालय संघ ने अपना समर्थन दिया है। बुधवार को संघ की बैठक में सभी ने समर्थन देने का फैसला लिया। तय हुआ कि मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से मिल कर अपनी बात रखी जाएगी। ताकि सचिवालय का सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए तत्काल जांच के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष दीपक जोशी, उपाध्यक्ष संदीप चमोला, महासचिव राकेश जोशी, कंचन पांडे, प्रमोद कुमार, व्योमकेश दुबे, नृपेंद्र त्रिपाठी, बिशन सिंह राणा, उम्मेद सिंह चौहान, दिनेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here