सहकारिता में फिर बजा चुनावी बिगुल, छह अक्तूबर से चुनाव
देहरादून।
सहकारिता में एकबार फिर चुनावी रण सज गया है। राज्य में उत्तराखंड प्रादेशिक कॉपरेटिव यूनियन, मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड, उत्तराखंड भेड़ बकरी पालक कॉपरेटिव फैडरेशन की प्रबंध कमेटियों के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यह अक्तूबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्य की सभी सहकारी समितियों, पूर्व में चुनाव प्रक्रिया से छूटी रह गई समितियों, रिक्त पदों, अधूरे छूटे चुनाव को पूरा कराया जाएगा। सभी प्राथमिक, अन्य प्रकार की सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव छह अक्तूबर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समितियों को भेजे जाने वाले डेलीगेट का चुनाव सात अक्तूबर को होगा। ब्लॉक स्तर की सहकारी समितियों का चुनाव 26 अक्तूबर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डेलीगेट का चुनाव 27 अक्तूबर को होगा। जिला स्तरीय सहकारी समिति के सामान्य निकाय के सदस्यों का चुनाव 30 अक्तूबर, प्रबंध कमेटी सदस्य का चुनाव 17 नवंबर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डेलीगेट का चुनाव 18 नवंबर को होगा।
शीर्ष सहकारी समितियों के सामान्य निकाय सदस्यों का चुनाव 12 नवंबर, प्रबंध कमेटी का चुनाव 27 नंवबर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डेलीगेट का चुनाव 28 नवंबर को होगा। प्रोवेंशन कॉपरेटिव यूनियन के सामान्य निकाय के चुनाव 30 नवंबर, प्रबंध कमेटी चुनाव 17 दिसंबर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डेलीगेट के चुनाव 18 दिसंबर को होंगे।
सदस्य सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण राजेंद्र शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तय समय के भीतर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। कोरोना को देखते हुए सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।