करोड़ों का गबन करने वालों से वसूली की तैयारी, समिति गठित 

0
220

करोड़ों का गबन करने वालों से वसूली की तैयारी, समिति गठित

देहरादून।

सहकारी समितियों में हुए करोड़ों के गबन में अब आरोपियों से वसूली होगी। जिस आरोपी कि भूमिका जिस स्तर की होगी, उससे वसूली उसी तरीके से अधिक होगी। विकासनगर सहकारी समिति में अलग से जांच समिति का गठन कर दिया है, जबकि अन्य में प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सहकारिता में विकासनगर समिति में पौने चार करोड़ का गबन हुआ। इस मामले में पांच अधिकारी, कर्मचारी निलंबित किए गए। अब ये पौने चार करोड़ की वसूली किन किन कर्मचारियों से की जानी है, इसका निर्धारण समिति करेगी। इसके दायरे में पांच निलंबित कर्मचारियों के साथ ही अन्य पुराने कर्मचारी भी आएंगे। एसडीसीईओ गजे सिंह कंडारी को जांच अधिकारी बनाया गया है।
गढ़मीरपुर हरिद्वार सहकारी समिति में एक करोड़ का गबन हुआ। टिहरी भिलंगना क्षेत्र में सहकारी समिति में 60 लाख का गबन हुआ। वहीं, झबरेड़ा में 24 लाख की फर्जी लूट हुई। अब इन तमाम मामलों में आरोपियों से वसूली को समिति गठन की प्रक्रिया चल रही है। एआर राजेश चौहान ने इसकी पुष्टि की है।
रजिस्ट्रार सहकारिता बीएम मिश्र ने बताया कि गबन के मामलों में अब प्राथमिकता आरोपियों से वसूली किए जाने की है। इसके लिए जिलों में एआर को सहकारी समितियों में गबन करने वालों से वसूली सुनिश्चित कराने को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कई समितियों में वसूली निर्धारित करने को जांच समितियां बना भी दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here