खटीमा से आज शुरू होगी कर्मचारी एकता यात्रा, कर्मचारी एकता मंच ने किया आह्वान 

0
235

खटीमा से आज शुरू होगी कर्मचारी एकता यात्रा, कर्मचारी एकता मंच ने किया आह्वान

देहरादून।

विकास में बाधक हड़तालों के प्रति जवाबदेही हेतु शहीदों के सपने को साकार करने के लिए एकता यात्रा का दूसरा चरण 18 सितम्बर को खटीमा स्थित शहीद स्थल से शुरू होगा । एकता यात्रा का शुभारंभ शहीद गोपीचंद के पुत्र नरेश चंद्र दर्शाया किया जायेगा ।
गौरतलब है कि 30 अगस्त को अल्मोडा स्थित गोलज्यू के मन्दिर से गंगोत्री के जलकलश के साथ निकली एकता यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किया था । उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच द्वारा 1 सितम्बर को यहां शहीद स्थल पर विचार गोष्ठी करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद एकता यात्रा को श्राद्ध पक्ष तक के लिए ठहराव दिया था और जल कलश को यहां ब्रह्म कालोनी स्थित भोलेश्वर महादेव शिव मन्दिर में विराजमान किया था ।
एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने बताया कि 18 तारीख को पूर्वान्ह 10 बजे मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद एकता के शंखनाद के साथ एकता यात्रा शुरू होगी और 10.30 बजे शहीद स्थल में सभा के बाद नानकमत्ता गुरूद्वारा साहिब, सितारगंज होते हुए अपराह्न 2बजे विकास भवन रूद्रपुर पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि शहीद स्थल खटीमा से होकर राज्य के हर जनपद के विकास भवन होते हुए एकता यात्रा 1अक्टूबर को देहरादून स्थित शहीद स्थल पर पहुंचेगी जहां अपराह्न1बजे से खुली विचार गोष्ठी होगी और 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा काण्ड के शहीदों की बरसी के अवसर पर रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । श्री पाण्डे ने बताया कि कोविड -19की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए मंच द्वारा समूचे कार्मिक समुदाय से अपील की है कि वे एकता की इस मुहिम में मन से अधिक से अधिक तथा तन से कम से कम जुड़े ।
इधर कार्मिक एकता मंच के जनपद संयोजक नितिन टण्डन, रविन्द्र कुमार, मोहन राठौर, निरंकार मिश्रा, प्रमोद पाण्डे, किशोर राणा, अमरजीत चौधरी एंव विजय तिवारी ने बताया कि एकता यात्रा को लेकर कार्मिकों में जबरर्दस्त उत्साह है और यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here