कोरोना के 684 नये केस, 1013 मरीज हुए ठीक, 13 की मौत 

0
59

कोरोना के 684 नये केस, 1013 मरीज हुए ठीक, 13 की मौत

देहरादून।

उत्तराखंड में गुरुवार को 684 नए कोरोना के मरीज आए। दूसरी ओर 1013 कोरोना मरीज ठीक हुए। कोरोना से 13 मरीज की मौत भी हुई।…अभी तक 542 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। अल्मोडा में 114 ,देहरादून में 161, यूएसनगर में 131, नैनीताल में 58, हरिद्वार 80 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 44404 हो गई है। 32154 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। अभी भी 11507 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 72.41 प्रतिशत पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here